MCD Election 2021: RCP बोले-JDU भी लड़ेगी चुनाव, NDA से गठबंधन पर संशय बरकरार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar839001

MCD Election 2021: RCP बोले-JDU भी लड़ेगी चुनाव, NDA से गठबंधन पर संशय बरकरार

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस (Corona Virus) के दौरान बिहार सरकार के काम को हर घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी आपकी है. सिर्फ करने से नहीं होता है ढोल पीटना भी जरूरी है.

MCD Election 2021: RCP बोले-JDU भी लड़ेगी चुनाव, NDA से गठबंधन पर संशय बरकरार.

Delhi: बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम आ जाने के बाद नीतीश कुमार (Nitish Kumar)के नेतृत्व में NDA सरकार की वापसी हुई है. अब JDU ने दिल्ली में नगर निगम चुनाव में उतरने का फैसला लिया है. दिल्ली स्थित जेडीयू (JDU) के कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसपी सिंह (RCP Singh) ने कार्यकर्ताओं से संबोधित करते हुए कहा है कि दिल्ली के एमसीडी चुनाव (MCD election) में इस बार जेडीयू भी चुनाव लड़ेगी.

हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया है कि चुनाव अभी एनडीए (NDA) के साथ लड़ना है या अकेले लड़ना है.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आरसीपी सिंह (RCP Singh)ने प्रचार-प्रसार पर विशेष फोकस करते हुए कहा है कि बहुत जरूरी है आज के समय में प्रचार प्रसार करना, क्योंकि आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party)ने जब पहली बार विधानसभा चुनाव (Vidhansabha election) जीता था तो उसका आधार प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया (Social Media)ही था.

यह भी पढ़ें:- महागठबंधन के साथ आने के ऑफर पर RCP सिंह ने RJD को याद दिलाई JDU की ताकत, कहा...

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस (Corona Virus) के दौरान बिहार सरकार के काम को हर घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी आपकी है. सिर्फ करने से नहीं होता है ढोल पीटना भी जरूरी है.

RCP Singh ने बताया कि कृषि बिल (Farmers law) के ऊपर विस्तार से बातचीत की और कहा कि यह तीनों बिल किसान हित (Farmers interest) में है और दोनों ही संसद भवन में हमने इस बिल के पक्ष में वोट किया है और इस बिल के साथ हम हैं.

यह भी पढ़ें;- Tejashwi-RCP में जुबानी जंग के बाद गर्म हुई बिहार की सियासत, डिग्री पर पहुंच गई बहस

नसे जब पूछा क्या कि आगामी चुनाव में कृषि बिल (Farmers law) जरूर प्रमुख मुद्दा रहेगा तो इसके ऊपर उन्होंने कहा कि दिल्ली के शहरी निवासियों को इससे फर्क नहीं पड़ता है लेकिन तीनों बिल ही किसान हित में है इसलिए हम इसके पक्षधर हैं.

फिलहाल BJP से गठबंधन के बारे में उन्होंने कुछ भी नहीं कहा.