13 प्वाइंट्स रोस्टर पर ऑर्डिनेंस लाएगी केंद्र सरकार, नीतीश कुमार ने की है प्रकाश जावड़ेकर से बात : JDU
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar503805

13 प्वाइंट्स रोस्टर पर ऑर्डिनेंस लाएगी केंद्र सरकार, नीतीश कुमार ने की है प्रकाश जावड़ेकर से बात : JDU

आरसीपी सिंह ने कहा कि प्रकाश जावड़ेकर ने मुख्यमंत्री मंत्री को इसके लिए आश्वत किया है. साथ ही उन्होंने विपक्ष के भारत बंद को ढोंग बताया है.

नीतीश कुमार ने केंद्रीय मंत्री से की है बात. (फाइल फोटो)

पटना : देश के विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति में 13 प्वाइंट रोस्टर प्रणाली वापस लेने और 200 प्वाइंट रोस्टर पर तत्काल अध्यादेश लाने की मांग को लेकर केंद्र सरकार अध्यादेश लाएगी. जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से बात की है. अगले दो-तीन दिनों में केंद्र सरकार ऑर्डिनेंस ला रही है.

आरसीपी सिंह ने कहा कि प्रकाश जावड़ेकर ने मुख्यमंत्री मंत्री को इसके लिए आश्वत किया है. साथ ही उन्होंने विपक्ष के भारत बंद को ढोंग बताया है.

13 प्वाइंट्स रोस्टर के विरोध में आज पूरा भारत बंद है. वहीं, आरक्षण के विरोध में पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के जीरो माइल के पास आरजेडी कार्यकर्तायों ने पटना-मसौढ़ी रोड पर आगजनी कर मुख्य मार्ग को जाम कर हंगामा किया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जाम के कारण यातायात पूरी तरह बाधित रहा. छोटी-बड़ी गाड़ियों की लम्बी कतार लगी रही.

कार्यकर्ताओं का कहना था कि केंद्र सरकार आरक्षण लागू कर एससी, एसटी और ओबीसी के लाभार्थियों की हक मारी की है. इस फैसले को केंद्र सरकार को वापस लेना होगा, नहीं तो उग्र आंदोलन होगा.

तत्काल अध्यादेश लाने की मांग पर आइसा और इनौस ने भारत बंद का समर्थन करते हुए दरभंगा स्टेशन के पास गुमटी नंबर-26 के नजदीक मनिहारी-जयनगर जानकी एक्सप्रेस का चक्का जाम कर सरकार खिलाफ नारेबाजी की. मिडिया से बात करते हुए आंदोलनकारियों का कहना था कि मौजूदा सरकार दलित, आदिवासी, पिछड़ा, आरक्षण और संविधान विरोधी है.