Happy Janmashtami 2023 Wishes: भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन पूरे देश में बड़ें ही धूमधाम से मनाया जाता है. जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल का विशेष श्रृंगार किया जाता है और माखन मिश्री का भोग लगाया जाता है. बता दें कि हर साल भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन यानी जन्माष्टमी भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. इस साल जन्माष्टमी का त्योहार 6 और 7 सितंबर 2023, को मनाया जा रहा है. जन्माष्टमी के पर्व पर आप अपने दोस्तों को कान्हा की तरह नटखट अंजदाज में शुभकामना दें सकते है. इसके लिए हम आपके लिए इस लेख में बधाई संदेश लेकर आए है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


1. माखन चोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पुजती जिन्हें दुनिया सारी,

आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये.


2. माखन का कटोरा, मिश्री का थाल, मिट्टी की खुशबू,
बारिश की फुहार, राधा की उम्मीदें, कृष्ण का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।
कृष्ण जन्माष्टमी की बहुत सारी शुभकामनाएं


यह भी पढ़ें- Janmashtami Astrology: जन्माष्टमी पर 30 साल बाद बन रहा दुर्लभ संयोग, ये 4 राशियां अचानक हो जाएंगी मालामाल


3. मुरली मनोहर ब्रज के धरोहर
वह नंदलाला गोपाला है
बंसी की धुन पर सब दुख हरने वाला
वो मुरली मनोहर आने वाला है 
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !


4. माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया !
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !


5. कृष्ण जिनका नाम
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम,
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !


6. श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये ,
आप खुशियों के दीप जलाएँ ,
परेशानी आपसे आँखे चुराएँ.
हर संकट दूर हो जाए


यह भी पढ़ें- Janmashtami 2023: जन्माष्टमी पर इस तरह करें लड्डू गोपाल का शृंगार, हर किसी की टीक जाएगी नजर


7. नन्द के घर आनंद भयो,
हाथी घोड़ा पालकी,
जय कन्हैया लाल की


8.रूप बड़ा प्यारा है.
चेहरा बड़ा निराला है,
बड़ी से बड़ी मुसीबत को
कन्हैया जी ने
पल में हल कर डाला है !


9. पग पग वो चला आएगा
खुशियां अपने साथ लाएगा
नटखट नंदलालआएगा 
आपका जीवन समृद्धि से भर जाएगा


10.सुध-बुध खो रही राधा रानी
इंतजार अब सहा न जाए
कोई कह दो सावरे से
वो जल्दी से हमारे घर आए