Shravani Mela 2023 Live Update: सावन के महीने में 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करना बेहद मंगलकारी माना जाता है. हालांकि, समय और पैसों के अभाव में ऐसा कर पाना हर किसी के लिए संभव नहीं होता है. देवघर में स्थापित बाबा बैद्यनाथ शिवलिंग भी 12 ज्योतिर्लिंग में आता है. सावन के मौसम में बाबाधाम में लाखों की संख्या में शिवभक्त आते हैं.
Trending Photos
Live Darshan Deoghar Temple: सावन का पतित-पावन महीना चल रहा है. हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार, यह महीना देवों के देव महादेव को काफी प्रिय है. ऐसा माना जाता है कि भगवान भोलेनाथ को खुश करने के लिए ये महीना अति उत्तम है. इस वर्ष अधिकमास की वजह से सावन में 4 या 5 सोमवार नहीं बल्कि 8 सोमवार पड़ रहे हैं. ऐसे में शिवभक्त काफी खुश नजर आ रहे हैं. उन्हें अपने आराध्य महादेव को प्रसन्न करने का काफी समय मिल रहा है. सावन का आज (14 अगस्त) को छठवां सोमवार है. ऐसे में देशभर के शिव मंदिरों में भक्तों का हुजूम देखने को मिल रहा है.