Trending Photos
पटना: सुशांत मामले में सुप्रीम कोर्ट का वह फैसला आ गया है जिसका सबको इंतजार था. सीबीआई जांच की मंजूरी के बाद पूरे देशभर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इस बीच बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय (DGP Gupteshwar pandey) कोर्ट के फैसले से काफी खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं, 130 करोड़ जनता की भावना को न्याय मिला है.
डीजीपी पांडेय ने कहा कि लोकतंत्र में विश्वास बढ़ा है. अब लोगों के अंदर यह उम्मीद जगी है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के मामले में निश्चित रूप से न्याय होगा. यह पूरे देश के लिए बहुत बड़ी खबर है.
उन्होंने कहा कि हम लोग पर आरोप लगाया जा रहा था. हमको अनुसंधान नहीं करने दिया गया. हमने अपने अधिकारी को भेजा तो उसे रात में 12:00 बजे उसे क्वारंटाइन कर दिया गया इसलिए लग रहा था कि कोई ना कोई गड़बड़ है. हम लोग ने जो कानूनी रूप से संवैधानिक रूप से जो भी काम किया, उस पर सुप्रीम कोर्ट ने अपनी मुहर लगा दी है.
डीजीपी पांडेय ने कहा कि लोगों को धैर्य के साथ इंतजार करना चाहिए नतीजा आएगा और निश्चित तौर पर आएगा. क्योंकि यह एक व्यक्ति और एक परिवार की लड़ाई नहीं है, 130 करोड़ जनता जनार्दन और देश की लड़ाई है.
उन्होंने कहा कि सही दिशा में सही तरीके से सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए हम लोग काम कर रहे थे तो कुछ लोगों को बेचैनी हो रही थी. केस के प्रकृति को समय देना पड़ता है. एक महीना हो जाए, 2 महीना हो जाए इसमें कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन पूरे देश की नजर इस पर है.
अंत में गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि इस केस की मॉनिटरिंग की जा रही है. पूरा विश्वास है इस केस में जो सत्य होगा वह सामने आएगा. बिहार के मुख्यमंत्री पर कमेंट करने का औकात रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को नहीं है. रिया चक्रवर्ती की औकात नहीं है कि बिहार के मुख्यमंत्री पर कुछ कह सकें. इस मुकाम तक जो लड़ाई को ले जाया गया है इस फैसले से मैं बहुत खुश हूं.