पटना: आरएलएसपी यानि राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी अब बिहार के बाद धीरे-धीरे बाकी राज्यों में भी अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही है. अब आरएलएसपी झारखंड और हरियाणा में भी विधानसभा का चुनाव लड़ेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरएलएसपी ने हरियाणा और झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि पार्टी के विस्तार के लिए झारखंड और हरियाणा में चुनाव लड़ने का फैसला किया गया है. पार्टी ने दोनों राज्यों में सीटों की पहचान कर ली है. 


आरएलएसपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकर झा आजाद और प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक ने कहा कि, हरियाणा में पार्टी पिछले चार सालों में काफी मजबूत हुई है. लोकसभा चुनाव में पार्टी ने कांग्रेस को बिना किसी शर्त के समर्थन दिया था.


अगर दोनों राज्यों में महागठबंधन से सम्मानजनक सीटें मिलीं तो ठीक है वरना अकेले ही चुनाव लड़ाया जाएगा. आज झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष राजू महतो के नाम की भी घोषणा हुई.