सहरसा: सहरसा से एक खबर सामने आई है, जहां महिषी प्रखंड के घोंघेपुर पंचायत के बेलडाबर गांव के पास कोसी नदी में मछली पकड़ते समय मछुआरों के जाल में एक विशाल मगरमच्छ फंस गया. जब मछुआरों ने जाल को बाहर खींचा, तो उन्होंने देखा कि मगरमच्छ पहले से ही मरा हुआ था. इस घटना के बाद गांव के लोग वहां इकट्ठा हो गए और मरे हुए मगरमच्छ को देखने लगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा बता दें कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ लोग उस विशाल मगरमच्छ के ऊपर कूद रहे हैं, जबकि कुछ लोग उसकी पूंछ पकड़कर उसकी लंबाई और चौड़ाई का अंदाजा लगा रहे हैं. मरे हुए मगरमच्छ की यह हालत देखकर लोग हैरान थे और इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई थी.


जानकारी के अनुसार यह घटना दो दिन पहले की है जब मछुआरे कोसी नदी में मछली पकड़ने के लिए जाल फैला रहे थे. तभी उनके जाल में यह मरा हुआ मगरमच्छ फंस गया. इस दुर्लभ घटना ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया, क्योंकि इतने बड़े मगरमच्छ को पहली बार वहां के लोगों ने देखा था.


इनपुट- विशाल कुमार


ये भी पढ़िए-  पत्नी की छाती पर चढ़कर तोड़ी पसलियां, हत्या के बाद भागते हुए शराबी पति गिरफ्तार