Saharsa Car Accident: खबर सहरसा से है जहां तेज रफ्तार एक बेकाबू कार एक होटल में घुस गई. घटना के बाद होटल के आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं इस घटना में खाना बना रहे होटल के दो कर्मी घायल हो गए, जबकि वहां मौजूद अन्य लोग बाल-बाल बच गए. यह पूरी घटना देर रात सदर थाना क्षेत्र के बंगाली बाजार रेलवे क्रॉसिंग के समीप रॉयल होटल की है. घटना के सम्बंध में बताया जाता है की होटल के कर्मचारी होटल में अपना-अपना काम कर रहे थे और कुछ ग्राहक होटल में बैठकर खाना खा रहे थे. इसी एक एक तेज रफ्तार बेकाबू कार एकाएक होटल में घुस गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिसके बाद लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. इस घटना में होटल में मौजूद दो कर्मचारी घायल हो गए. होटल में रखा सामान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि वहां मौजूद अन्य लोग बाल-बाल बच गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि कार चालक नशे में धुत्त था. घटना के बाद लोगों ने कार और चालक को पकड़ लिया. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को जप्त कर लिया और फिलहाल छानबीन में जुट गई.


ये भी पढ़ें- दरभंगा में पुलिस की गश्ती टीम के साथ बड़ा हादसा, गाड़ी पलटने से एक की मौत


उधर छपरा के डोरीगंज में सड़क किनारे टहल रहे युवक को अनियंत्रित पिकअप वैन ने कुचल दिया. घटना के बाद पिकअप चालक मौके से भाग निकला. वहीं स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से जख्मी युवक को उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे पटना पीएमसीएच रेफर किया. पटना ले जाते समय युवक की मौत हो गई. मृतक चिरांद लोदीपुर निवासी नीरज कुमार के रूप में हुई. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शव को एनएच किनारे रखकर हंगामा किया.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!