Acid Attack: समस्तीपुर के पूसा थाना क्षेत्र के एक सरकारी विद्यालय में काम करने वाले युवक पर एसिड फेंकने का मामला रविवार को सामने आया है. पुलिस ने झुलसे हुए युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. युवक का नाम राजकुमार पोद्दार है, जो महमदा गांव निवासी महेश पोद्दार का पुत्र है और उसकी उम्र 38 वर्ष है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अस्पताल में भर्ती होने के बाद घायल युवक ने बताया कि वह एक सरकारी स्कूल में काम करता है. शनिवार रात को मीरा मैडम ने उस पर एसिड फेंका, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया, लेकिन घटना कहां और कब हुई, इसके बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. युवक भी घटनास्थल के बारे में कुछ स्पष्ट नहीं बता पा रहा है. युवक का लगभग 75 प्रतिशत शरीर जल गया है, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टर उसकी देखभाल में लगे हुए हैं. इस घटना की खबर मिलते ही पूसा थाना की पुलिस भी सदर अस्पताल पहुंची. पुलिस घटना की जांच कर रही है और युवक के परिजनों से जानकारी लेने की कोशिश कर रही है. परिजन भी अभी कुछ स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं, जिससे घटनास्थल के बारे में पता नहीं चल पाया है.


पुलिस इस मामले में फिलहाल कुछ भी कहने से बच रही है. अस्पताल में पुलिस अधिकारी मौजूद हैं, जो मामले की छानबीन कर रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही घायल युवक के परिजन भी अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई है. अभी तक घटना के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. लोगों में घटना को लेकर चिंता और भय का माहौल है. पुलिस ने कहा है कि जल्द ही मामले की तहकीकात की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, अस्पताल के डॉक्टर घायल युवक की जान बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. फिलहाल युवक की हालत नाजुक है और उसे विशेष देखभाल की जरूरत है.


घटना की पूरी जानकारी और जांच के बाद ही असलियत सामने आ सकेगी. पुलिस और अस्पताल दोनों ही अपनी पूरी क्षमता के साथ काम कर रहे हैं ताकि मामले को जल्द से जल्द सुलझाया जा सके. घायल युवक और उसके परिवार को न्याय मिल सके, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.


ये भी पढ़िए : Bihar Weather : तेज बारिश से इन जिलों में अलर्ट , C.Tet 2024 परीक्षा देने जा रहे छात्रों को उठानी पड़ी परेशानी