Vaibhav Suryavanshi Success Story: कुछ जमीन बेचनी पड़ गई थी, आसान नहीं था वैभव सूर्यवंशी के लिए IPL 2025 तक का सफर
Vaibhav Suryavanshi Success Story: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी आज जरूर राजस्थान रॉयल्स टीम के हिस्सा बन गए हैं पर इसके पीछे का संघर्ष कम नहीं है. पिता संजीव का कहना है कि एक समय तो जमीन का एक टुकड़ा बेचना पड़ गया था. हालांकि बच्चे को किसी चीज की कमी नहीं खलने दी थी.
Vaibhav Suryavanshi Success Story: वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया है. आईपीएल के इतिहास में वे अब तक के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं, जिनके नाम की बोली लगी है. राजस्थान रॉयल्स टीम ने उनके नाम के लिए 1.10 करोड़ की बोली लगाई है. इसके साथ ही वैभव सूर्यवंशी दुनिया भर में फेमस हो गए हैं. अब देखना यह है कि राजस्थान रॉयल्स वैभव को प्लेइंग 11 में उतारता है या नहीं. अगर प्लेइंग 11 में वैभव को जगह मिल गई तो एक और नया इतिहास रचा जाएगा. वैभव के लिए यह सफर इतना आसान नहीं था. परिवार के लिए यहां के सफर में एक ऐसा भी दौर आया था, जब जमीन का कुछ हिस्सा बेचना पड़ गया था, क्योंकि पिता संजीव सूर्यवंशी आर्थिक परेशानी में घिर गए थे.
READ ALSO: 5 साल की उम्र से ही प्रैक्टिस, कोरोना में घर में ही नेट लगवाया, ऐसे बना करियर
वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी ने बताया, हालांकि परेशानियों से मैं पीछे नहीं हटा और बच्चे को किसी भी तरह की कमी खलने नहीं दी. अब संजीव सूर्यवंशी बेटे को भारत के लिए खेलते देखना चाहते हैं. अभी वह अंडर-19 और एशिया कप खेल रहा है, लेकिन वह चाहते हैं कि वैभचव टीम इंडिया का हिस्सा बने और देश का नाम रोशन करे. बिहार के समस्तीपुर जिले के वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रचते हुए आईपीएल का हिस्सा बनने वाले सबसे युवा खिलाड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
वैभव के लिए उनके पिता ने क्या क्या नहीं किया. वैभव जब 5 साल के थे, तभी से संजीव उनसे नेट प्रैक्टिस करवा रहे हैं. कोरोना काल में जब सार्वजनिक जगहों पर एंट्री नहीं थी, तब पिता ने वैभव को घर में ही प्रैक्टिस करानी शुरू कर दी थी. पटना के जीसस स्कूल के मनीष ओझा से भी वैभव को ट्रेनिंग दिलवाई. तभी तो 13 साल के वैभव सूर्यवंशी के लिए 1.10 करोड़ रुपये की बोली लगी है.
READ ALSO: IPL 2025: 13 साल के 'सूर्य' पर हुई 'वैभव' की बारिश
वैभव का जन्म बिहार के समस्तीपुर जिले के मोतीपुर में हुआ है. समय और उम्र के साथ वैभव का हुनर निखरता चला गया और ट्रेनिंग भी बढ़ती गई. 12 साल और 284 दिन की उम्र में वैभव ने घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करने के अलावा भारत की अंडर-19 टीम में शामिल होने से पहले 2023-24 रणजी ट्रॉफी में बिहार के लिए मुंबई के खिलाफ प्रथम श्रेणी में डेब्यू करके इतिहास रच दिया था. इससे पहले बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने वीनू मांकड ट्रॉफी में पांच मैचों में लगभग 400 रन बनाए हैं.
नीलामी से एक दिन पहले, सूर्यवंशी ने शनिवार को राजस्थान के खिलाफ चल रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बिहार के लिए अपना टी20 डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने 6 गेंदों में 13 रन बनाए. सूर्यवंशी ने अभी तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कोई बड़ी पारी नहीं खेली है.