Saran Lok Sabha Result 2024: रोहिणी आचार्य अभी के रुझानों में चल रहीं पीछे, इस सीट पर किसकी होगी जीत?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2275883

Saran Lok Sabha Result 2024: रोहिणी आचार्य अभी के रुझानों में चल रहीं पीछे, इस सीट पर किसकी होगी जीत?

Saran Lok Sabha Result 2024: सारण में इस बार 56.73%फीसदी मतदान हुआ है. इसमें से पुरुषों की संख्या 53.59% जबकि महिला वोटरों की संख्या 60.20% है. 11.11 फीसदी थर्ड जेंडर के वोटरों ने भी मतदान किया है. अब कुछ ही देर में परिणाम सामने आ जाएगा. अभी के रूझानों में रोहिणी आचार्य फिलहाल पीछे चल रही है. 

सारण लोकसभा सीट

Saran Lok Sabha Result 2024: बिहार की सारण सीट इस बार काफी चर्चा में है. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपनी बेटी रोहिणी आचार्य को इस सीट से चुनावी मैदान में उतारकर उनका पॉलिटिकल डेब्यू कराया है. रोहिणी के सामने बीजेपी के मौजूदा सांसद राजीव प्रताप रूडी हैं. लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण में बिहार की सारण लोकसभा सीट पर भी मत डाले गए. चुनाव आयोग के मुताबिक, इस सीट पर कुल 17 लाख 95 हजार 10 वोटर हैं. जिनमें से सिर्फ 10,18,366 मतदाताओं ने ही चुनाव में हिस्सा लिया है. यानी इस बार यहां 56.73%फीसदी मतदान हुआ है. इसमें से पुरुषों की संख्या 53.59% जबकि महिला वोटरों की संख्या 60.20% है. 11.11 फीसदी थर्ड जेंडर के वोटरों ने भी मतदान किया है. अब कुछ देर में पता चल जाएगा कि जनता ने किसे अपना सांसद चुना है. फिलहाल, रोहिणी आचार्य अभी के रुझानों में पीछे चल रही है. 

इस जिले ने बिहार को 6 मुख्यमंत्री दिए हैं ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस सीट का राजनीतिक इतिहास कितना वैभवशाली होगा. 1977 तक इस लोकसभा सीट पर कांग्रेस का दबदबा था लेकिन लालू परिवार ने इस सीट पर कांग्रेस के दबदबे को खत्म कर दिया. इसके बाद राजद ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि यह सीट उनके हाथ से भी फिसल जाएगी. इस सीट पर लगातार अभी बीजेपी का कब्जा है. मजे की बात ये है कि बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी ने लालू यादव की पत्नी और पूर्व सीएम राबड़ी देवी से लेकर उनके समधी चंद्रिका राय जैसे दिग्गजों को भी मात दी है. 

ये भी पढ़ें- Nawada Lok Sabha Chunav 2024: नवादा में कमल खिलेगा या फिर जलेगा लालटेन! यहां महिलाओं की कम वोटिंग से किसे फायदा और किसे होगा नुकसान

परसा, सोनपुर, गड़खा, मढौरा, अमनौर और छपरा सदर ये 6 विधानसभा सीटे इस संसदीय क्षेत्र में आती हैं. यहां हर बार मुकाबला रघुवंशी बनाम यदुवंशी होता है. मतलब या तो राजपूत या फिर यादव. 2019 और 2014 के लोकसभा चुनाव में क्रमशः 56.60 और 56.10 फीसदी वोटिंग हुई थी. इन दोनों चुनावों में बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी विजयी हुए थे. इस बार यहां 56.73 फीसदी मतदान हुआ है, जिससे मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है. 

ये भी पढ़ें- Purnea Lok Sabha Result 2024: संतोष कुशवाहा और बीमा भारती की आमने सामने की लड़ाई को पप्पू यादव ने रोचक बना दिया

इस बार कितने प्रत्याशी मैदान में?

  1. बीजेपी: राजीव प्रताप रूडी
  2. राजदः रोहिणी आचार्य 
  3. बसपा: अविनाश कुमार
  4. BHRTLKCHTP: राजेश कुशवाहा
  5. GNASURKP: बरुन कुमार दास
  6. BED: ज्ञानी कुमार शर्मा
  7. BHSP: शत्रुधन तिवारी
  8. JKP: गजेंद्र चौरसिया 
  9. निर्दलीय: आरती कुमारी
  10. निर्दलीय: लक्ष्मण यादव
  11. निर्दलीय: मोहम्मद सलीम
  12. निर्दलीयः प्रभात कुमार
  13. निर्दलीयः राघवेंद्र प्रताप सिंह
  14. निर्दलीयः शक नौशाद
  15. नोटा: NOTA

2019 का परिणाम

2019 में हुए लोकसभा चुनाव में सारण से बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी को 4,99,342 यानी 53.03 प्रतिशत मत मिले थे और उन्होंने राजद के चंद्रिका राय को 1,38,429 मतों के अंतर से हराया था. चंद्रिका राय को 3,60,913 यानी 38.33 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे.

Trending news