रांची: बाहर फंसे मजदूरों को लाने की तैयारी जारी, श्रम मंत्री ने मांगी केंद्र से मदद
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar674658

रांची: बाहर फंसे मजदूरों को लाने की तैयारी जारी, श्रम मंत्री ने मांगी केंद्र से मदद

 झारखंड के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा है कि केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद बाहर फंसे मजदूरों को लाने की तैयारी जारी है. लेकिन केंद्र की मदद की हमें आवश्यकता है. 

सत्यानंद भोक्ता ने कहा है कि बाहर फंसे मजदूरों को लाने की तैयारी जारी है. (फाइल फोटो)

रांची: केंद्र से राज्य के बाहर फंसे मजदूरों को वापस लाने की मंजूरी मिल गई है. इस फैसले के बाद झारखंड के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा है कि केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद बाहर फंसे मजदूरों को लाने की तैयारी जारी है. लेकिन केंद्र की मदद की हमें आवश्यकता है. 

साथ ही उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार के पास सीमित संसाधन होते हैं वहीं, आठ लाख से अधिक मजदूर देश के विभिन्न राज्यों में फंसे हुए हैं. सबसे बड़ा चैलेंज पंचायत स्तर तक सभी को सुरक्षित रखना है. साथ ही उन्होंने बाबूलाल मरांडी के बयान पर पलटवार किया है. 

सत्यानंद भोक्ता ने कहा है कि इस आपदा की घड़ी में भी बीजेपी राजनीति कर रही है. कभी अनाज उपलब्ध नहीं होने तो कभी मेडिकल सुविधा पर सवाल उठाते रहे हैं. इस आपदा से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार को मिलकर लड़ना होगा. 

वहीं, झारखंड सरकार मजदूरों को वापस लाने की तैयारी में लगी हुई है. आपको बता दें कि झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 107 पहुंच गई है. बुधवार को भी कोरोना के दो नए मामले मिले हैं.