मधुबनी: बच्चों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़, एक महीने से बंद पड़ा है स्कूल
Advertisement

मधुबनी: बच्चों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़, एक महीने से बंद पड़ा है स्कूल

ग्राणीणों ने कहा है कि विद्यालय संचालन में घोर लापरवाही हो रही है. इस कारण बच्चे अ‌र्द्धवार्षिक परीक्षा भी नहीं दे पाए.

एक महीने से बंद पड़ा है स्कूल

मधुबनी: छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ होना बंद नहीं हो रहा है. बिहार के मधुबनी के जयनगर प्रखंड से भी एक ऐसा मामला सामने आया है. यहां प्रधान अध्यापिका और ग्रामीणों की तकरार के कारण एक महीने से स्कूल में ताला बंद पड़ा है. 

ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय संचालन में घोर लापरवाही बरती जा रही है. इस कारण बच्चे अ‌र्द्धवार्षिक परीक्षा भी नहीं दे पाए. इसके साथ ही शिक्षक भी हमेशा स्कूल से नदारत रहते हैं.  

स्कूल समन्वयक ने बताया कि विद्यालय में पठन- पाठन की व्यवस्था ठप है और इसकी जानकारी पदाधिकारियों को भी दी गई है.लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं, 
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पूनम राजीव ने कहा कि कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी के मुताबिक, ग्रामीणों की तरफ से स्कूल निर्माण के लिए जमीन दान दी गई थी. साथ ही, विद्यालय तक जाने का रास्त भी बनवाया गया था. लेकिन प्रधान अध्यापिका की मनमानी और कुव्यवस्था के खिलाफ ग्रामीणों ने स्कूल जाने का रास्ता बंद कर दिया. अब ग्रामीण प्रधान अध्यापिका के तबादले की मांग कर रहे हैं.

Palak Sharma, News Desk