बिहार : पुलिस की पिटाई से बुजुर्ग की मौत, ASI ने आरोप को बताया झूठा
Advertisement

बिहार : पुलिस की पिटाई से बुजुर्ग की मौत, ASI ने आरोप को बताया झूठा

मामला घनश्यामपुर थाना क्षेत्र का है. पीड़ित परिवार ने थाना के एएसआई पर आरोप लगाया है. आरोप है कि भूमि विवाद के जांच के क्रम में बुजुर्ग को थप्पड़ मारा गया जिससे गिरकर उनकी मौत हो गई.

मृतक के परिजनों ने जवान पर एएसआई पर आरोप लगाया है.

दरभंगा : बिहार में इन दिनों अपराध का ग्राफ जस तरह परवान चढ़ा हुआ है यह किसी से छुपा हुआ नहीं है. हर दिन कहीं न कहीं से अपराध की कहानी सुनने और देखने को मिलती है. आला अधिकारी अपराध कंट्रोल करने को लेकर बड़े-बड़े दावे तो जरूर करते हैं, लेकिन फलाफल सिफर ही देखने को मिलता है.

हाल ही में बिहार पुलिस के मुखिया गुप्तेश्वर पांडे दरभंगा पहुंचकर अधिकारियों को कानून का पाठ पढ़ाया. इस सबके बीच जिला के एक पुलिस अधिकारी की पिटाई से बुजुर्ग मोती पासवान की मौत हो गई.

मामला घनश्यामपुर थाना क्षेत्र का है. पीड़ित परिवार ने थाना के एएसआई पर आरोप लगाया है. आरोप है कि भूमि विवाद के जांच के क्रम में बुजुर्ग को थप्पड़ मारा गया जिससे गिरकर उनकी मौत हो गई.

वहीं, आक्रोशित लोगों ने मौके पर मौजूद चौकीदार को बंधक बना लिया है. बहरहाल हकीकत तो जांच के बाद सामने आएगा, लेकिन पीड़ित के आरोप से पुलिस का पब्लिक फ्रेंडली का चेहरा जरूर धूमिल हुआ है. इधर इस घटना के बाद आरोपित एएसआई गोबिंद कुमार ने आरोप को झूठा बताया है.

लाइव टीवी देखें-: