बिहार: पद्म भूषण शारदा सिन्हा हुई कोविड पॉजिटिव, चल रहा इलाज
Advertisement

बिहार: पद्म भूषण शारदा सिन्हा हुई कोविड पॉजिटिव, चल रहा इलाज

कोरोना जांच में पॉजिटिव मिलने के बाद, शारदा सिन्हा को तुरंत पटना एम्स में भर्ती कराया गया, जहां पर वो अभी ऑक्सीजन पर हैं.

बिहार: पद्म भूषण शारदा सिन्हा हुई कोविड पॉजिटिव, चल रहा इलाज.

पटना: मशहूर लोकगायिका और पद्म भूषण (Padma Bhushan) से सम्मानित शारदा सिन्हा (Sharda Sinha) कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित पाई गई हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद शुक्रवार को अपने फेसबुक (Facebook) पेज पर एक वीडियो जारी करके दिया.

जानकारी के अनुसार, कोरोना जांच में पॉजिटिव मिलने के बाद, शार दा सिन्हा को तुरंत पटना एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया, जहां पर वो अभी ऑक्सीजन पर हैं. इससे पहले वीडियो शेयर करते हुए शारदा सिन्हा ने कहा, ' आप सभी को ये जानकर दुख होगा कि मैं कोरोना महामारी की चपेट में आ गई हूं. जबकि मेरा कोई कॉन्टैक्ट बाहरी लोगों से नहीं हुआ. ऐसा लगता है कि, कोविड खुद घर चलकर आ गया है. इतने एहतियात बरतने के बाद भी कोरोना ने दस्तक दे दी.'

उन्होंने आगे कहा, 'आपकी दुआएं मेरे लिए बहुत जरूरी हैं. मैं अभी जा रही हूं जब लौटूंगी तो आप सभी के समक्ष होऊंगी. आप सभी की दुआएं मुझे अपेक्षित हैं.' बता दें कि, बिहार में कई वीवीआईपी लोग अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

वहीं, राज्य में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं.  रोजाना 2,000 से ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे हैं. बिहार में शुक्रवार को 2,461 कोविड-19 नए मरीज मिलने के बाद, कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,17,671 हो गई है. बिहार में अब तक 91,841 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 588 की जान जा चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि, कोरोना संक्रमण के 2,461 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,17,671 पहुंच गई है. पटना में पिछले 24 घंटे के दौरान 308 संक्रमितों की पहचान हुई है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि, पिछले 24 घंटे में कुल 1,12,422 नमूनों की जांच की गई. राज्य में अब तक 91,841 मरीज ठीक होकर वापस घर जा चुके हैं. कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या, फिलहाल 25,241 है. बिहार में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 78.05 प्रतिशत है. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 14 मरीजों की मौत हुई.

बिहार में सबसे ज्यादा मामले 18,402 पटना जिले में सामने आए हैं. इसके अलावा बेगूसराय में 4,603, भागलपुर में 4,631, मुजफ्फरपुर में 5,033 , नालंदा में 4,190, कटिहार में 4,018, गया में 4,013 और पूर्वी चंपारण में 4,238 संक्रमित सामने आए हैं.