बिहार में सर्दी-खांसी-बुखार की दवा खरीदने वालों की लिस्ट देंगे दुकानदार, होगी पूछताछ
Advertisement

बिहार में सर्दी-खांसी-बुखार की दवा खरीदने वालों की लिस्ट देंगे दुकानदार, होगी पूछताछ

राज्यभर के दवा दुकानदारों से सर्दी,खांसी,बुखार की दवा खरीदने वालों की लिस्ट मांगी जा रही है. पटना के सिविल सर्जन डॉक्टर राजकिशोर चौधरी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि दवाई दुकानदार जानकारी के साथ ही नंबर भी उपलब्ध करवाएंगे. 

 दवाई दुकानदार जानकारी के साथ ही नंबर भी उपलब्ध करवाएंगे. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटना: बिहार में कोरोनावायरस के अब तक 51 मामले आ चुके हैं. सिर्फ गुरुवार को बिहार में कोरोना के कुल 12 केस आए हैं जिसके बाद अब संक्रमण से निपटने की अब तैयारी की जा रही है. 

राज्यभर के दवा दुकानदारों से सर्दी,खांसी,बुखार की दवा खरीदने वालों की लिस्ट मांगी जा रही है. पटना के सिविल सर्जन डॉक्टर राजकिशोर चौधरी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि दवाई दुकानदार जानकारी के साथ ही नंबर भी उपलब्ध करवाएंगे. 

जो लोग सर्दी, खांसी, बुखार की दवा लेंगे उनसे संपर्क किया जाएगा. पूछताछ के आधार पर निर्णय लिया जाएगा कि उनकी कोरोना जांच होनी चाहिए या नहीं. साथ ही सरकार ने फुलवारीशरीफ और पटना सिटी के घरों को सेनेटाइज भी करेगी. 

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में पटना में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिले हैं. अब तक पटना में पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे जो ठीक हो चुके हैं और उन्हें अब होम क्वारंटाइन के लिए कहा गया है.