बिहार: स्मृति ईरानी ने चारा घोटाले-भ्रष्टाचार को लेकर RJD-कांग्रेस पर कसा तंज, कहा...
Advertisement

बिहार: स्मृति ईरानी ने चारा घोटाले-भ्रष्टाचार को लेकर RJD-कांग्रेस पर कसा तंज, कहा...

जनसभा को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने जनता को लालू यादव के चारा घोटाले और कांग्रेस के भ्रष्टाचार की याद कराई और एनडीए को सत्ता में लाने की अपील की.

स्मृति ईरानी ने आरजेडी-कांग्रेस पर निशाना साधा है. (फाइल फोटो)

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों की रैलियां जोर पकड़कर चुकी हैं. इस बीच, शनिवार को बीजेपी नेता और केंद्रीय महिला एंव बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी पटना पहुंची और एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान स्मृति ईरानी आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया.

जनसभा को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने जनता को लालू यादव (Lalu Yadav) के चारा घोटाले और कांग्रेस के भ्रष्टाचार की याद कराई और एनडीए को सत्ता में लाने की अपील की. केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'जब मनुष्य भगवान की कल्पना करता है, अराधना करता है, मां भगवती से आशीर्वाद मांगता है तो बिहार का स्वाभिमानी नागरिक मां से कहता है कि मां बस बाजुओं में इतना बल दे कि तो हाथों की मेहनत से दो वक्त की इज्जत की रोटी कमां सूकं.'

उन्होंने इशारों में लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा, 'बिहार का स्वाभिमानी नागरिक कभी अपने भगवान से ये नहीं कहता है कि भगवान मुझे मौका ऐसा दे कि मैं भी चारे घोटाले में पैसा कमा सूकं.' बीजेपी नेत्री ने कहा, 'बिहार का स्वाभिमानी नगारिक जब भगवती की कल्पना करता है तो कहता है की बस बाजुओं में इतना दम दें कि भरण-पोषण अपने परिवार का इज्जत से कर सकूं.'

वहीं, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए स्मृति ईरानी ने कहा, 'लक्ष्मी जब घर आती है तो कांग्रेस का हाथ पकड़कर नहीं आती है. लक्ष्मी जब घर आती है तो लालटेन तक नहीं लाती है. अरे लक्ष्मी जब आती है तो कमल पर बैठकर आती है इसलिए अगर लक्ष्मी को घर लाना है तो कमल का बटन दबाना है.'

बता दें कि बीजेपी-जेडीयू, हम और वीआईपी पार्टी इस बार मिलकर बिहार में चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी- 110, जेडीयू-115, वीआईपी-11 और हम-6 सीट पर चुनाव लड़ रही है. बिहार में पहले चरण का मतदान 28 नवंबर को है.