इंटर वाणिज्य संकाय में दूसरे स्थान पर रहे सोनू को है मलाल, 2 अंक से चूके पहला स्थान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar511313

इंटर वाणिज्य संकाय में दूसरे स्थान पर रहे सोनू को है मलाल, 2 अंक से चूके पहला स्थान

सोनू कुमार ने इंटर वाणिज्य संकाय में बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. वह 2 अंक से पहला स्थान पाने से चूक गए.

सोनू कुमार इंटर वाणिज्य संकाय में दूसरा स्थान प्राप्त किया है.

पटनाः बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की 12वीं (इंटरमीडिएट) के परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित कर दिए गए. इंटरमीडिएट के तीनों संकाय विज्ञान, वाणिज्य और कला में इस वर्ष करीब 79.76 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं. वाणिज्य संकाय में सबसे अधिक 93.02 फीसदी छात्र सफल हुए हैं.

वाणिज्य संकाय से शेखपुरा के सत्यम कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया है. उन्हें कुल 472 अंक प्राप्त हुए हैं. वहीं, दूसरे स्थान पर पटना के मशहूर कॉलेज ऑफ कॉमर्स के छात्र सोनू कुमार रहे. उन्हें कुल 470 अंक प्राप्त हुए हैं.

सोनू कुमार को दूसरा स्थान मिलने से काफी खुशी है. लेकिन उन्हें पहले स्थान केवल 2 अंक कम हैं इसका उन्हें काफी मलाल भी है. वह पहला टॉपर आने में 2 अंक से चूक गए. उनका कुल अंक 470 है जबकि पहले स्थान पर सत्यम कुमार का कुल अंक 472 है. 

वाणिज्य संकाय में पूरे बिहार में दूसरे स्थान पर आने से उनके परिवार में काफी खुशी है. सोनू ने अपने सफला का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है. उनका कहना है कि वह सात से आठ घंटे पढ़ते थे. जबकि उनकी मां का कहना है कि सोनू को पढ़ाई का भूत सवार था. वह हर वक्त पढ़ाई में ही समय देता था.

सोनू कुमार ने कहा है कि वह आगे भी अच्छे से पढ़ाई करेंगे. उनकी इच्छा है कि वह सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट) बनें. वह आगे सीए की तैयारी करेंगे.

यह भी पढ़ें- सिपाही पिता और आंगनबाड़ी सेविका का बेटा पवन बना बिहार का साइंस टॉपर

कॉमर्स में टॉपर्स की सूची कुछ इस तरह है

शेखपुरा के सत्यम कुमार 472 अंक लाकर पहले स्थान पर रहे.

पटना के सोनू कुमार 470 अंक लाकर दूसरे स्थान पर रहे.

बेतिया की श्रेया कुमारी 469 अंकर लाकर तीसरे स्थान पर रहीं.

चौथे स्थान पर अंकिता कुमारी और सुजीत शाहनी 467 अंक लाकर संयुक्त रूप से रहे.

पांचवें स्थान पर गरिमा कुमारी,शालिनी कुमारी और स्वाती कुमारी 466 अंक लाकर संयुक्त रूप से रहीं.