बिहार: SSB ने जब्त किया 2 जार कोबरा सांप का जहर, 3 तस्करों को किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar643486

बिहार: SSB ने जब्त किया 2 जार कोबरा सांप का जहर, 3 तस्करों को किया गिरफ्तार

एसएसबी ने वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत नहीं बताई है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 2 जार कोबरा के जहर की कीमत करीब 15 करोड़ रुपए अनुमानित है.

वेनम सांप के जहर के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

अररिया: बिहार के अररिया में एसएसबी 52 (SSB 52) बटालियन के जवानों ने गुप्त सुचना के आधार पर पीरगंज गांव के पास भारत-नेपाल बॉर्डर (Indo-Nepal border) से 2 जार कोबरा (Cobra) वेनम सांप के जहर के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है.

हालांकि, इसकी कीमत एसएसबी ने वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट (Wildlife Protection Act) के तहत नहीं बताई है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 2 जार कोबरा के जहर की कीमत करीब 15 करोड़ रुपए अनुमानित है.

जानकारी के मुताबिक, एक जार में 1.805 किलो और दूसरे जार में 1.73 किलो कोबरा का जहर है. कोबरा जहर की तस्करी बंगाल से नेपाल के रास्ते हो रही थी. वहीं, एसएसबी ने ने जब्त कोबरा जहर और तस्करों को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है. साथ ही इस तस्करी के मास्टरमाइंड को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है.