ICSE बोर्ड ने जारी किए 10वीं-12वीं के परिणाम, पटना के सेंट जोसेफ के छात्रों का शानदार प्रदर्शन
Advertisement

ICSE बोर्ड ने जारी किए 10वीं-12वीं के परिणाम, पटना के सेंट जोसेफ के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

बात करें 12वीं के परीक्षा परिणाम की तो सेंट जोसेफ में 167 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था  साइंस,आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम से आने वाले सभी 167 छात्र फर्स्ट डिवीज़न से सफल हुए हैं. 

ICSE बोर्ड ने जारी किए 10वीं-12वीं के परिणाम, पटना के सेंट जोसेफ के छात्रों का शानदार प्रदर्शन.

पटना: आईसीएसई ने 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. बिहार में छात्रों का प्रदर्शन कमाल का रहा है, जिसमें पटना के सेंट जोसेफ स्कूल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. यहां 10वीं और 12वीं के सभी स्टूडेंट्स फर्स्ट क्लास से पास हुए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार सेंट जोसफ में 10वीं में 242 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लाया था. इसमें सभी 242 स्टूडेंट्स प्रथम श्रेणी में सफल हुए हैं.फातिमा इक़बाल सेंट जोसेफ स्कूल में 10वीं की टॉपर बनीं हैं. 

फातिमा को 98.8 फीसदी अंक मिले हैं तो वहीं भाव्या नाम की छात्रा को 98.4 फीसदी अंक प्राप्त हुए जबकि संस्कृति खंडेलवाल को 97.8 फीसदी अंक मिले हैं.

बात करें 12वीं के परीक्षा परिणाम की तो सेंट जोसेफ में 167 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था  साइंस,आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम से आने वाले सभी 167 छात्र फर्स्ट डिवीज़न से सफल हुए हैं. 

साइंस में साक्षी को 98.25 फीसदी अंक ला कर टॉपर रहीं तो आर्ट्स में सृष्टि शिखा को 95 फीसदी अंक मिले और वह अव्वल रहीं. जबकि कॉमर्स स्ट्रीम की टॉपर छात्रा नंदिनी सिंह को 94.5 फीसदी  अंक मिले हैं. इसके अलावा ईशा रानी को भी 954.5 प्रतिशत अंक मिले हैं और मनदीपी राय को  93.75 फीसदी अंक मिले हैं.