झारखंड चुनाव: सुशील मोदी बोले- BJP का जनाधार, कांग्रेस, JMM-RJD से अधिक
Advertisement

झारखंड चुनाव: सुशील मोदी बोले- BJP का जनाधार, कांग्रेस, JMM-RJD से अधिक

बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि अभी भी झारखंड में बीजेपी का जनाधार जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी से अधिक है.

बिहार के डिप्टी सीएम हैं सुशील मोदी. (फाइल फोटो)

पटना: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी (Sushil Modi) ने ट्वीट करके विरोधियों पर निशाना साधा है. सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि अभी भी झारखंड में बीजेपी का जनाधार जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी से अधिक है.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'झारखंड में अब भी 33.4 फीसद वोट के साथ बीजेपी का जनाधार जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी जैसी पार्टियों से बहुत ज्यादा है. किसी एक चुनाव के विपरीत परिणाम से विरोधियों को ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है. जो पार्टी संसद की दो सीट से 303 सीटों पर पहुंच सकती है, उसकी संकल्प शक्ति विपरित परिणामों से और प्रबल होगी.'

सुशील मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया,  'कांग्रेस को बिहार में नीतीश कुमार, झारखंड में जेएमएम और महाराष्ट्र में शरद पवार की मेहरबानी से यदि कुछ सीटें मिल गई हैं, तो उसे दूसरों की नहीं, अपनी जमीन बचाने की चिंता करनी चाहिए. जब तक कांग्रेस राष्ट्रीय मुद्दों पर पाकिस्तान की प्रवक्ता बनी रहेगी, टुकड़े-टुकड़े गैंग के पीछे छिपकर भ्रम या हिंसा फैलाती रहेगी, तब तक वह राज्यों में अलग-अलग कंधे या बैसाखी ही खोजती रहेगी.'

अपने तीसरे ट्वीट में डिप्टी सीएम ने कहा, 'नागरिकता कानून के विरोध में कांग्रेस ने अपने शासन वाले राज्यों में शांतिपूर्ण तिरंगा यात्रा निकाली, लेकिन दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार जैसे राज्यों में लाठी, पेट्रोल, माचिस और पत्थर लेकर निकलने वालों का साथ दिया. वे सत्य-अहिंसा के साधक महात्मा गांधी के सरनेम का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन हिंसा का सहारा लेते हैं और राफेल से नागरिकता कानून तक, हर मामले में असत्य फैलाते हैं.'

बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, कांग्रेस, आरजेडी और जेएमएम ने गठबंधन में चुनाव लड़ा और उन्हें ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है. 29 दिसंबर को हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही राज्य में महागठबंधन की सरकार अधिकारिक रूप से होगी.