बिहार: कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने अपने बयान पर दी सफाई, कहा...
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar785350

बिहार: कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने अपने बयान पर दी सफाई, कहा...

तारीक अनवर ने कहा है कि उन्होंने ये बिल्कुल नहीं कहा था कि बिहार में कांग्रेस को पार्टी नेतृत्व के कारण नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि 'मैंने कहा था हम विश्लेषण करेंगे कि हम क्यों हार गए.'

एआईसीसी के महासचिव हैं तारिक अनवर.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजें आने के बाद विपक्षी दल अब समीक्षा बैठक में जुटे हैं. इस बीच, कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने अपने बयान पर सफाई दी है. तारीक अनवर ने कहा है कि उन्होंने ये बिल्कुल नहीं कहा था कि बिहार में कांग्रेस को पार्टी नेतृत्व के कारण नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि 'मैंने कहा था हम विश्लेषण करेंगे कि हम क्यों हार गए.'

तारिक अनवर ने कहा, 'मैंने नहीं कहा कि बिहार में पार्टी नेतृत्व के कारण नुकसान हुआ था, मैंने केवल यह कहा था कि हम विश्लेषण करेंगे कि हम क्यों हार गए. मैं भी जिम्मेदारी लेता हूं क्योंकि मैं बिहार से हूं और AICC का महासचिव भी हूं. हम बैठेंगे और आत्मनिरीक्षण करेंगे. हम ऐसा नहीं कर सकते, जो हुआ लेकिन भविष्य के चुनावों के लिए सीखना होगा.'

क्यों मचा है विवाद
दरअसल,तारीक अनवार ने गुरुवार को एक ट्वीट कर लिखा, 'हमें सच को स्वीकार करना चाहिए. कांग्रेस के कमजोर प्रदर्शन के कारण महागठबंधन की सरकार से बिहार महरूम रह गया. कांग्रेस को इस विषय पर आत्म चिंतन जरूर करना चाहिए कि उससे कहां चूक हुई? MIM की बिहार में एंट्री शुभ संकेत नहीं है.'

बता दें कि गुरुवार को पटना में राबड़ी देवी के आवास में तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के घटक दलों की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में भी चर्चा हुई थी कि कांग्रेस के खराब प्रदर्शन का खामियाजा महागठबंधन को भुगतना पड़ा. आरजेडी और वाम दलों के नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा था कि कांग्रेस की वजह से महागठबंधन बिहार में सरकार बनाने से चूक गई.

गौरतलब है कि कांग्रेस का प्रदर्शन विधानसभा चुनाव में बहुत खराब रहा. पार्टी ने 70 विधानसभा और लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन उसे सिर्फ 17 विधानसभा सीट पर ही जीत हासिल हुई.