झारखंड: पारा शिक्षक की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar645464

झारखंड: पारा शिक्षक की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मचा कोहराम

दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल शिक्षक को अस्पताल पहुंचाने के लिए साथी एंबुलेंस ढूंढते रहे, लेकिन सीआरपीएफ कैंप या पुलिस पिकेट से एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं दी गई.

पारा शिक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

लोहरदगा: झारखंड के लोहरदगा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र पेशरार में सड़क दुर्घटना में पारा शिक्षक मौत हो गई. दरअसल, पेशरार प्रखंड में संचालित निष्ठा कार्यक्रम की ट्रेनिंग लेकर घर लौट रहे पारा शिक्षक की मोटरसाईकिल के सामने साइकल आ गया जिसे बचाने के दौरान मोटरसाईकिल दुर्घटना ग्रस्त हो गई.

वहीं, दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल शिक्षक को अस्पताल पहुंचाने के लिए साथी एंबुलेंस ढूंढते रहे, लेकिन सीआरपीएफ कैंप या पुलिस पिकेट से एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं दी गई. इसके बाद घायल शिक्षक को ऑटो के जरिए सदर अस्पताल लोहरदगा ले जाया जा रहा था कि उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

वहीं, मृतक की पहचान जोबांग थाना क्षेत्र के कोपिया मुरमु निवासी तेतर राम के रूप में हुई और वह उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोटसा में टीचर था. इधर, घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.