'सुना है EVM को लू लग गई है, तड़पा के मारने से अच्छा है एक झटके में उठा लेते'- तेज प्रताप यादव
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar405287

'सुना है EVM को लू लग गई है, तड़पा के मारने से अच्छा है एक झटके में उठा लेते'- तेज प्रताप यादव

विधानसभा उपचुनाव के बाद एक बार फिर ईवीएम के मुद्दे पर सियासत गरम होने लगी है.

तेज प्रताप यादव ने ईवीएम खराबी पर तंज कसा है. (फाइल फोटो)

पटनाः विधानसभा उपचुनाव के बाद एक बार फिर ईवीएम के मुद्दे पर सियासत गरम होने लगी है. विभिन्न राज्यों में हुए विधानसभा उपचुनाव में कई स्थानों पर ईवीएम खराब होने की शिकायत आई. सबसे अधिक यूपी के कैराना में ईवीएम में दिक्कत होने की खबर मिली थी. वहीं, ईवीएम के खराब होने की शिकायत पर चुनाव आयोग ने कहा था कि मशीन है अधिक गर्मी होने से भी खराब हो जाती है. आयोग के इस बयान पर कुछ राजनेता आरोप लगा रहे हैं तो कुछ इस पर चुटकी ले रहे हैं.

ईवीएम खराब होने पर आयोग से सवाल किए जा रहे हैं और एनडीए पर निशाना साधा जा रहा है. इस दौरान लालू यादव के बेटे और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव और उनकी बहन राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने एनडीए पर निशाना साधते हुए ईवीएम खराबी पर तंज कसा है.

मीसा  भारती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'अब तक EC बोलती रही कि EVM अजर-अमर है.. पर सुबह 8 बजे ही इसे लू लग गई. दोपहर की गर्मी में डायरिया हो जाता तो बेतहाशा भगवा रंग की पर्चियां उगलने लगता!' 

 

 

वहीं, मीसा भारती के इस ट्ववीट को तेज प्रताप यादव ने री-ट्ववीट किया. साथ ही लिखा कि, 'सुना है कि EVM को लू लग गई है..!' इसके बाद उन्होंने लिखा, 'हे भगवान, अभी तो बहुत चुनाव बाकी हैं.. बार-बार क्यूंं कष्ट दे रहे हैं बेचारे EVM को.. तड़पा-तड़पा के मारने से अच्छा है, एक ही झटके क्यूंं नहीं उठा लेते..'

 

 

हालांकि तेज प्रताप को इस ट्विट पर काफी ट्रोल भी होना पड़ा.