कोरोना को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में RJD को नहीं मिला न्योता, तेजस्वी बोले...
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar799735

कोरोना को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में RJD को नहीं मिला न्योता, तेजस्वी बोले...

सर्वदलीय बैठक में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को आमंत्रित नहीं किए जाने पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कटाक्ष किया है. 

 

सर्वदलीय बैठक में नहीं बुलाए जाने पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कटाक्ष किया है. (फाइल फोटो)

पटना: कोरोना को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को आमंत्रित नहीं किए जाने पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कटाक्ष किया है. 

बिहार विधनसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने यहां कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है, लेकिन आरजेडी को इसकी सूचना नहीं है. उन्होंने इस बैठक को सिर्फ दिखावा बताते हुए कहा कि आरजेडी बिहार की सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन उसे सर्वदलीय बैठक में नहीं बुलाया गया.

उन्होंने कहा कि इस बात से साबित होता है कि कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा के लिए बुलाई गई यह सर्वदलीय बैठक सिर्फ दिखावा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कोरोना को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जिसमें कोरोना वैक्सीन के बारे में जानकारी दी. प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष के नेताओं की कोरोना वैक्सीन को लेकर सभी जिज्ञासाओं का समाधान किया. कई पार्टियों के विपक्ष के नेता इस वर्चुअल सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए. (इनपुट: IANS)