कर्नाटक चुनाव के बाद देश में सियासत गरम हो गई है. बीजेपी को कर्नाटक में पूर्ण बहुमत नहीं मिलने के बावजूद राज्यपाल द्वारा सरकार बनाने का आमंत्रण दिया गया. आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कर्नाटक की तर्ज पर आरजेडी बिहार में सबसे पार्टी है तो हमें भी सरकार बनाने का मौका मिलना चाहिए.
Trending Photos
पटनाः कर्नाटक चुनाव के बाद देश में सियासत गरम हो गई है. बीजेपी को कर्नाटक में पूर्ण बहुमत नहीं मिलने के बावजूद राज्यपाल द्वारा सरकार बनाने का आमंत्रण दिया गया. जिसके बाद बीजेपी के बीएस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. हालांकि उन्हें 15 दिन के अंदर पूर्ण बहुमत साबित करना होगा. वहीं, कर्नाटक राज्यपाल के फैसले के बाद देशभर में विपक्ष इसका विरोध कर रही है.
बिहार में भी विपक्ष पार्टी आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने कर्नाटक चुनाव की संज्ञा देते हुए कहा है कि बीजेपी को अस्पष्ट बहुमत नहीं मिला जिसके बावजूद राज्यपाल ने सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली बीजेपी को सरकार बनाने का मौका दिया. कर्नाटक की तर्ज पर आरजेडी बिहार में सबसे पार्टी है तो हमें भी सरकार बनाने का मौका मिलना चाहिए.
If single largest party is being invited inspite of INC & JDS alliance having more numbers than required then we demand Hon. President to dismiss Bihar govt thru Governor & invite single largest party of Bihar to form govt as BJP is in Bihar govt due to post poll alliance.
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 16, 2018
तेजस्वी यादव ने ट्विट कर कहा कि अगर सिंगल लार्जेस्ट पार्टी को कर्नाटक के राज्यपाल सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करते हैं तो हम भी राष्ट्रपति से मांग करते हैं कि वह राज्यपाल को बिहार के जनादेश का चीरहरण कर चोर दरवाजे से बनी सरकार को बर्खास्त करने का र्निदेश दें और बिहार की बड़ी पार्टी को सरकार बनाने का निमंत्रण दें.
अगर कर्नाटक में सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने का निमंत्रण दिया गया है तो महामहिम राष्ट्रपति से माँग करते है कि वो राज्यपाल महोदय को बिहार के जनादेश का चीरहरण कर चोर दरवाज़े से बनी सरकार को बर्खास्त करने का निर्देश देकर बिहार की सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने का निमंत्रण दिलवाए
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 16, 2018
वहीं, तेजस्वी के इस बड़े बयान के बाद बिहार में राजनीति तेज हो गई है. जेडीयू के नेता श्याम रजक ने तेजस्वी यादव के बयान का जवाब देते हुए कहा कि जब आरजेडी के पास सरकार बनाने का दावा पेश करने का मौका था तो उन्होंने पेश नहीं किया था. अब उन्हें इसके लिए व्याकुल नहीं होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि बीएस येदियुरप्पा का मुख्यमंत्री बनना कर्नाटक की जनता के फैसले के मुताबिक है. जनता ने बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी के रूप में जनादेश दिया है. इसका सम्मान होना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने भी येदियुरप्पा को शपथ लेने से नहीं रोका है. यह कानूनी प्रक्रिया है इसका सम्मान करना चाहिए.
भाजपा कर्नाटक में Horse trading को बढ़ावा दे रही है। ये लोकतंत्र में एक ख़तरनाक परिपाटी स्थापित कर रहे है। हर मामले में चित भी इनकी पट भी इनकी। हेड भी इनका टेल भी इनका।
गज़ब है इन्होंने लोकतंत्र ही ग़ायब कर दिया है। लोकतंत्र का मज़ाक बना दिया है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 16, 2018
तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर खरीद-फरोख्त की राजनीति का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही राहुल गांधी समेत तमाम विपक्षी राजनेताओं से बात कर सब को एकजुट करूंगा.