Muzaffarpur: होटल के कमरे में युवक ने पहले युवती की हत्या की, फिर खुद के भेजे में मार ली गोली
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar844668

Muzaffarpur: होटल के कमरे में युवक ने पहले युवती की हत्या की, फिर खुद के भेजे में मार ली गोली

दोनों के डेड बॉडी में एक-एक गोली लगी है. पुलिस को पास से ही एक पिस्टल और दो खोखा मौका-ए-वारदात से बरामद हुआ है. ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि युवक ने पहले युवती की हत्या कर खुद को भी गोली मार ली है. 

Muzaffarpur: होटल के कमरे में युवक ने पहले युवती की हत्या की, फिर खुद के भेजे में मार ली गोली.

Muzaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक होटल के कमरे में युवक और युवती का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. दोनों के डेड बॉडी में एक-एक गोली लगी है. पुलिस को पास से ही एक पिस्टल और दो खोखा मौका-ए-वारदात से बरामद हुआ है. ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि युवक ने पहले युवती की हत्या कर खुद को भी गोली मार ली है. ऐसा इसलिए कि मृत युवक के हाथ से पिस्टल बरामद किया गया है. 

घटना मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के काजीमुहम्मदपुर  थाना क्षेत्र के अघोरिया बाजार चौक स्थित होटल सेंट्रल पार्क के 301 नंबर रूम का है जहां युवक और युवती का शव मिलने से इलाके में हलचल बढ़ गई है. आखिर क्यों दोनों ने मौत का रास्ता अपना लिया, सबके दिमाग में यही सवाल है.

यह भी पढ़ें:- जन्मदिन पार्टी के बहाने बुलाकर हुई दो भाईयों की हत्या, परिजनों ने मौत के बदले मौत की मांग की

होटल संचालक ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही नगर डीएसपी व काजीमुहम्मदपुर थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गए हैं. होटल स्टाफ के अनुसार मृतक दंपत्ति होटल में रविवार की शाम करीब 7 बजे रूके थे. मृतक युवक ने आज सुबह 12 बजे रूम चेकआउट करने की बात कही थी.  

हालांकि, आज जब 12 बजे होटल के कर्मचारी बोलने गए तो रूम नंबर 301 का दरवाज़ा अंदर से बंद था. काफी आवाज देने पर जब नहीं खुला तो कर्मचारी ने मैनेजर को बोला. इसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.  

मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवक-युवती के शव बरामद कर लिया है. युवती के ललाट के पास फायर आर्म्स इंजुरी है तो युवक के सिर में गोली लगी है. पुलिस ने घटनास्थल पर होटल के कमरे से एक पिस्टल भी बरामद किया है. मामला सामने आने के बाद एफएसएल (FSL) की टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.
इनपुट:- अरूण श्रीवास्तव