लोकतंत्र बचाओ यात्रा निकालने वाले अब राष्ट्रपति शासन लगवाने के बहाने खोज रहे हैं- सुशील मोदी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar831221

लोकतंत्र बचाओ यात्रा निकालने वाले अब राष्ट्रपति शासन लगवाने के बहाने खोज रहे हैं- सुशील मोदी

ऐसे राजनीतिक भ्रष्टाचार के दाग रहते राहुल गांधी किस मुंह से किसानों के हमदर्द बन रहे हैं और सरकार पर कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगा रहे हैं?

लोकतंत्र बचाओ यात्रा निकालने वाले अब राष्ट्रपति शासन लगवाने के बहाने खोज रहे हैं- सुशील मोदी.

पटना: राज्यसभा सांसद व बिहार के तत्कालीन उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी (Sushil Modi) ने कहा कि जो लोग विधानसभा चुनाव के बाद पहली कैबिनेट बैठक में 10 लाख लोगों को सरकारी देने का झांसा देने के बावजूद सत्ता पाने में नाकाम रहे, उनके सजायाफ्ता नेता विधानसभा गठन के समय जेल से ही जोड़-तोड़ कराने में लग गए, लेकिन वे एनडीए सरकार की वापसी के जनादेश को विफल नहीं कर पाये.
 
चुनी हुई सरकार हटाने का 100 बार दुरुपयोग

अब यही लोग कानून-व्यवस्था के बहाने एक लोकप्रिय सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग कर रहे हैं. सुशील मोदी ने कहा कि चुनी हुई सरकार को हटाने के लिए संविधान की धारा 356 का 100 बार दुरुपयोग करने वाली कांग्रेस की संगत में RJD यही सीख सकता है. यही RJD कभी लोकतंत्र बचाओ यात्रा का नाटक कर रहा था.

10 सालों तक देश के बड़े फैसले एक व्यक्ति करता रहा
उन्होंने आगे कहा कि यूपीए शासन के दस साल तक देश के सारे बड़े फैसले केवल एक व्यक्ति करता रहा. एक परिवार का सत्ता पर ऐसा कब्जा था कि तत्कालीन प्रधानमंत्री रिमोट-संचालित रोबोट की तरह काम करते थे. एक परिवार के दामाद को मालामाल करने के लिए हरियाणा-राजस्थान में कृषि भूमि कौडियों के मोल बेची गई और फिर उसका गैर कृषि कार्यों में इस्तेमाल करने की अनुमति देकर किसानों से छल किया गया.

किस मुंह से राहुल दिखा रहे हमदर्दी
ऐसे राजनीतिक भ्रष्टाचार के दाग रहते राहुल गांधी किस मुंह से किसानों के हमदर्द बन रहे हैं और सरकार पर कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगा रहे हैं?