किशनगंज: NRC के समर्थन में निकली विशाल तिरंगा यात्रा, लगे मोदी-अमित शाह जिंदाबाद के नारे
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar613749

किशनगंज: NRC के समर्थन में निकली विशाल तिरंगा यात्रा, लगे मोदी-अमित शाह जिंदाबाद के नारे

किशनगंज में एनआरसी के समर्थन में लोगों ने शहर में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली. साथ ही लोगों ने भारत माता की जय, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जिंदाबाद के नारे से शहर गूंज उठा.

किशनगंज में एनआरसी के समर्थन में लोगों ने शहर में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

किशनगंज: बिहार के किशनगंज में एनआरसी के समर्थन में लोगों ने विशाल तिरंगा यात्रा निकाली. साथ ही लोगों ने भारत माता की जय, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जिंदाबाद के नार लगाए.

आपको बता दें कि तिरंगा यात्रा कर रहे लोगों की एनआरसी लागू करने की मांग है. हजारों की संख्या में लोगों ने इस तिरंगा यात्रा में भाग लिया. वहीं, शनिवार को एनआरसी और सीएए के विरोध में किशनगंज में आरजेडी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया था.

शहर के विभिन्न चौक चौराहों सहित राष्ट्रीय राज मार्ग 31 को जाम कर प्रदर्शन किया गया था. साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर इस एक्ट को वापस लेने की मांग कर रहे थे.

लेकिन आज किशनंगज में लोगों ने एनआरसी के समर्थन में मिसाल पेश की है. इस विशाल तिरंगा यात्रा में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और एकता दिखाई. हालांकि सीएम नीतीश कुमार साफ कर चुके हैं कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगा.