नए मिले 104 मामलों के साथ बिहार में 4000 के पार पहुंचा कोरोना संक्रमितों का ग्राफ
Advertisement

नए मिले 104 मामलों के साथ बिहार में 4000 के पार पहुंचा कोरोना संक्रमितों का ग्राफ

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4000 का आंकड़े के पार पहुंच चुका है. मंगलवार को नए मिले 104 मामलों के साथ बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4049 पर पहुंच गई है.

नए मिले 104 मामलों के साथ बिहार में 4000 के पार पहुंचा कोरोना संक्रमितों का ग्राफ. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4000 का आंकड़े के पार पहुंच चुका है. मंगलवार को नए मिले 104 मामलों के साथ बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4049 पर पहुंच गई है. कोरना संक्रमण के मामले बिहार में तेजी से बढ़ रहे हैं.

नए मिले 104 मामलों में बिहार के पूर्णिया से 19, लखीसराय से 18, अररिया से 12, मधेपुरा से 8, भागलपुर से 7, समस्तीपुर, पटना और शेखपुरा से 6-6 मामले, किशनगंज से 4, गया और खगड़िया से 3-3 मामले, सारण, बेगूसराय और गोपालगंज से 2-2 मामले, जमुई, मुंगेर और बक्सर से 1-1 मामले मिले हैं.

इससे पहले बिहार में सोमवार को 130 से भी ज्यादा मामले मिले. रविवार को कोरोना के 242 नए मामले मिले थे. राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को राज्य के विभिन्न जिलों में 206 संक्रमितों की पहचान की गई थी.

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया, "अब तक कुल 76 हजार के सैंपल्स की जांच की जा चुकी है और अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4049 हो गई है.  इस प्रकार अब तक कुल 1,350 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गये हैं.

उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 22 लोगों की मौत हुई है. 

राज्य में प्रवासी मजदूरों की वापसी के बाद से कोरोना संक्रमितों में अचानक वद्धि दर्ज की गई है. तीन मई के बाद 2,750 से ज्यादा प्रवासी व्यक्तियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसमें महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान सहित अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी श्रमिक शामिल हैं.