अररिया: यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के लिए टोल कर्मियों की खास पहल
Advertisement

अररिया: यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के लिए टोल कर्मियों की खास पहल

इस दौरान टोल प्लाजा पर आंख की जांच के लिए मेडिकल कैंप भी लगाया गया, ताकि वाहन चलाने  वाले लोगों की मुफ्त आंख की जांच की जा सके.

टोल प्लाजा कर्मी लोगों को गुलाब का फूल देकर जागरुक कर रहे हैं.

अररिया: बिहार के अररिया के हरियबाड़ा टोल प्लाजा पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन टोल प्लाजा के कर्मियों द्वारा लोगों को जागरूक किया गया. इस दौरान टोल प्लाजा कर्मियों ने बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट लगाकर गाड़ी चलाने वाले लोगों को गुलाब का फूल दिया. 

इसके साथ ही उनसे वचन लिया कि वह आगे से ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे और और बाइक चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय निश्चित रूप से सीट बेल्ट का प्रयोग करेंगे.

इस दौरान टोल प्लाजा पर आंख की जांच के लिए मेडिकल कैंप भी लगाया गया, ताकि वाहन चलाने  वाले लोगों की मुफ्त आंख की जांच की जा सके. वहीं, टोल कर्मी ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 जनवरी से 17 जनवरी तक मनाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह में लोगों को वाहन चलाने समय बरतने वाली सावधानियां के बारे में बताया जाता है. साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जाता है कि किस तरह थोड़ी सी सावधानी बरत कर सुरक्षित सफर कर सकते हैं.