बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 1674, अब तक 53 हजार लोगों की हुई है जांच
Advertisement

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 1674, अब तक 53 हजार लोगों की हुई है जांच

पिछले 24 घंटों में बिहार में कोरोना संक्रमण के 112 नए मामले सामने आए हैं. अब राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 1674 पहुंच गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में 37 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं. 

पिछले 24 घंटों में बिहार में कोरोना संक्रमण के 112 नए मामले सामने आए हैं. (फाइल फोटो)

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटों में बिहार में कोरोना संक्रमण के 112 नए मामले सामने आए हैं. अब राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 1674 पहुंच गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में 37 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं. 

साथ ही आपको बता दें कि कोरोना से अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार में अब तक 53361 लोगों की जांच हुई है. वहीं, सबसे अधिक मामले 178 मामले पटना में पाए गए जिनमें 46 लोग ठीक हुए और दो लोगों की मौत हो गई. 

साथ ही मुंगेर में 133 में 92, रोहतास में 91 में 59, मधुबनी में 13, नांलदा में 48, बक्सर में 56, बेगूसराय में 20, सीवान में 32, बांका में 50 में से 1, भागलपुर में 12, कैमूर में 32, भोजपुर में 18, नवादा में 4, गोपालगंज में 18,पूर्णिया में 2, जहानाबाद में 5,पश्चिमा चंपारण में 11, मुजफ्फरपुर में 6, औरंगाबाद में 12, सहरसा में 21, शेखपुरा में 24, पूर्वी चंपराण में 9 , कटिहार में 8, मधेपुरा में 2, दरभंगा में 5, समस्तीपुर में 1, सुपौल में 29, लखीसराय में 5, जमुई में 15, किशनगंज में 3, अरवल में 4, बैशाली में 2, सारण में 8, गया में 6, सीतामढ़ी में 4, शिवहर में 3, अऱरिया में 1 मरीज ठीक हुए हैं. 

आपको बता दें कि बिहार में मई में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. प्रवासी श्रमिकों के स्पेशल ट्रेनों से बिहार पहुंचने के बाद ये सिलसिला और भी अधिक बढ़ गया है. वहीं, सरकार ने प्रखंड स्तर पर क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्था की है जहां प्रवासी श्रमिकों को पहले 14 दिनों तक रखा जाता है और उसके बाद ही उन्हें घर रवाना किया जाता है.