मुंगेर: 2 मोटरसाइकिल की टक्कर में 3 घायल. बाल-बाल बचा 8 महीने का मासूम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar615486

मुंगेर: 2 मोटरसाइकिल की टक्कर में 3 घायल. बाल-बाल बचा 8 महीने का मासूम

सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर ले जाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है.

दो बाइक की टक्कर में 3 लोग घायल हो गए. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुंगेर: मुंगरे के तारापुर-संग्रामपुर मुख्य मार्ग के धनकुंडा के समीप 2 मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में 3 लोग घायल हो गए. वहीं, इस घटना में 8 महीने का बच्चा बाल-बाल बच गया.

सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर ले जाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है. घायल में बांका जिला बेलहर थाना क्षेत्र के बनहैती गांव के रंजीत कुमार यादव (30 साल), प्रीति देवी (23 साल) एवं बघौनिया गांव के वीरेंद्र कुमार मंडल (20 साल) के रुप में पहचान की गई.
 
घायल प्रीति ने कहा कि हम अपने मायके खुदिया तारापुर से देवर रंजीत यादव के साथ मोटरसाइकिल से अपने बच्चे के साथ ससुराल बनहैती जा रहे थे. तभी संग्रामपुर की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई. इसके बाद हमें पता नहीं चला कि कब क्या हुआ. 

वहीं, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सभी खतरे से बाहर हैं. घटना की जानकारी होने पर संग्रामपुर थाना एसआई नियाज अहमद पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचकर घायलों के स्थिति का जायजा लिया.