बिहार की राजनीति में दो भोंपू, एक के पास ज्ञान कम नौटंकी ज्यादा तो दूसरा करता है दलाली- BJP
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar695721

बिहार की राजनीति में दो भोंपू, एक के पास ज्ञान कम नौटंकी ज्यादा तो दूसरा करता है दलाली- BJP

बीजेपी प्रवक्ता ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि भोंपू जो थोथा चना बाजे घना हैं यानी ज्ञान में कम और नौटंकी खूब ज्यादा है. वहीं दूसरे भोंपू के रूप में उन्होंने प्रशांत किशोर की ओर इशारा किया है. 

बिहार की राजनीति में दो भोंपू, एक के पास ज्ञान कम नौटंकी ज्यादा तो दूसरा करता है दलाली- BJP.

पटना: बिहार में बीजेपी प्रवक्ता डॉ निखिल आनंद ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की राजनीति में दो भोंपू लोकप्रिय होने के फेर में लगे हैं. एक भोंपू है जो थोथा चना बाजे घना का पर्याय है तो वही दूसरा भोंपू है जो बिना पेंदी का लोटा है.

बीजेपी प्रवक्ता ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि भोंपू जो थोथा चना बाजे घना हैं यानी ज्ञान में कम और नौटंकी खूब ज्यादा है. वहीं दूसरे भोंपू के रूप में उन्होंने प्रशांत किशोर की ओर इशारा किया है. 

निखिल आनंद कहते हैं कि दूसरे भोंपू को जहां मिल जाता है माल, वहीं खोल लेता है अपनी दुकान. उन्होंने कहा कि दूसरा किस दुकान पर इन दिनों दलाली कर रहा है, ये भगवान जानें. 

बीजेपी नेता ने कहा कि मिस गवर्नेंस के इन पुरोधाओं को गुड गवर्नेंस का मतलब समझ में नहीं आता है. इन भोंपुओं को पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन पढ़ना चाहिए. तब उन्हें पता चलेगा कि झारखंड, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और दिल्ली की तुलना में बिहार की स्थिति काफी बेहतर है.  

बता दें कि बिहार में यह चुनावी साल है. ऐसे में बयानबाजियों का दौर और सियासी पारा भी चढ़ते जा रहा है. इससे पहले तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री लॉकडाउन के दौरान न जाने कहां थे, जो कभी जनता के बीच जाने का जहमत भी नहीं उठाया.