हजारीबाग: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 20 किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar748518

हजारीबाग: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 20 किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

झारखंड के हजारीबाग जिले के चौपारण थाना के अंतर्गत सियारकोनी के पास एक क्विड कार से पुलिस ने 20 किलो अफीम बरामद किया है. 

 क्विड कार से पुलिस ने 20 किलो अफीम बरामद किया है. (फाइल फोटो)

यदवेंद्र, हजारीबाग: झारखंड (jharkhand) के हजारीबाग जिले के चौपारण थाना के अंतर्गत सियारकोनी के पास एक क्विड कार से पुलिस ने 20 किलो अफीम बरामद किया है. सूचना के अनुसार अफीम को बाराचट्टी की ओर से चौपारण होते हुए गिधौर ले जाया जा रहा था.

इसी बीच सियरकोणी के पास क्विड कार की जांच के दौरान गेंहू के बोरे के अंदर से चार-चार किलो के चार प्लास्टिक में बंद अफीम का पैकेट बरामद किया गया. इस मामले में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.

दरअसल, बरही के एसडीपीओ मनीष कुमार अफीम की तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. एसडीपीओ को मिली सूचना के आधार चौपारण पुलिस को सफलता मिली है. फिलहाल पकड़े गए तस्करों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत करवाई करते हुए  सभी तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.