राज्यसभा की 55 सीटों पर 26 मार्च को वोटिंग होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे टाल दिया गया था.
Trending Photos
रांची: झारखंड में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) की 2 सीट के लिए 19 जून को मतदान (Voting) होगा. जानकारी के मुताबिक, 2 सीट के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में हैं. इसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के पिता और पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन (Shibu Soren) को उम्मीदवार बनाया है.
वहीं, बीजेपी (BJP) ने झारखंड प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश (Deepak Prakash) को उम्मीदवार बनाया है. जबकि कांग्रेस ने शहजाद अनवर को अपना प्रत्याशी बनाया है. इसमें से एक सीट पर, जेएमएम उम्मीदवार शिबू सोरेने की जीत लगभग पक्की मानी जा रही है. लेकिन, दूसरे सीट पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला देखा जा रहा है.
हालांकि, बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवार अपने-अपने पक्ष में संख्या बल जुटाने में जुटे हैं. साथ ही, दोनों दल अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, बीजेपी आजसू (AJSU) सहित तमाम निर्दलीय विधायकों को अपने पक्ष में मतदान करने की जुगत में जुटी है. जबकि, कांग्रेस भी निर्दलीय विधायकों से संपर्क साध रही है.
बता दें कि, राज्यसभा की 55 सीटों पर 26 मार्च को वोटिंग होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण इसे टाल दिया गया था. वहीं, चुनाव आयोग (Election Commission) ने कहा कि, 18 सीट के लिए 19 जून को मतदान होगा और उसी दिन नतीजे भी घोषित हो जाएंगे. गौरतलब है कि, 37 उम्मीदवार बिना चुनाव लड़े ही निर्विरोध राज्यसभा के लिए चुने जा चुके हैं.