पटना: एईएस मामले में नीतीश कुमार को घेरेंगे उपेंद्र कुशवाहा, मुजफ्फरपुर से पटना करेंगे पैदल यात्रा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar545766

पटना: एईएस मामले में नीतीश कुमार को घेरेंगे उपेंद्र कुशवाहा, मुजफ्फरपुर से पटना करेंगे पैदल यात्रा

मुजफ्फरपुर में एईएस से मासूमों की मौत मामले में नीतीश सरकार को घेरने के लिए कुशवाहा बड़ा कार्यक्रम करने वाले हैं. कुशवाहा 29 जून को मुजफ्फरपुर में बड़ा धरना करेंगे. वहीं, इसके बाद जुलाई के पहले हफ्ते में मुजफ्फरपुर से पटना तक पदयात्रा करेंगे.

उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगा है.

पटना: आरएलएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा भले हीं लोकसभा का चुनाव हार गए हों इसके बावजूद राज्य सरकार के खिलाफ लड़ाई में पीछे नहीं हटे हैं. मुजफ्फरपुर में एईएस से मासूमों की मौत मामले में नीतीश सरकार को घेरने के लिए कुशवाहा बड़ा कार्यक्रम करने वाले हैं. कुशवाहा 29 जून को मुजफ्फरपुर में बड़ा धरना करेंगे. वहीं, इसके बाद जुलाई के पहले हफ्ते में मुजफ्फरपुर से पटना तक पदयात्रा करेंगे

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि बिहार में मासूमों की मौत के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिम्मेदार हैं. उन्हें मुख्यमंत्री के पद से तत्काल इस्तीफा देना चाहिए. रेल मंत्री थे तो रेल दुर्घटना हुई थी तो इस्तीफा पेश किए थे और कहा था की अंतरात्मा झकझोर रही है लेकिन बिहार में बच्चों की मौत हुई है और इस समय अंतरआत्मा इनकी कहा गई. 

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि पीएम नरेन्द्र मोदी को खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगना चाहिए था क्यों की 15 साल सत्ता में रहकर नीतीश कुमार ने एईएस बीमारी से बचाव के लिये कुछ नहीं किया वहीं, राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है जो निति आयोग के रिपोर्ट में भी आ चुका है. 

उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि एक पल के लिए भी नीतीश कुमार को गद्दी पर रहने का हक नहीं है. वहीं, कुशवाहा ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के इस्तीफे के सवाल पर कहा कि नीतीश कुमार जब से मुख्यमंत्री  बने हैं तब से बिहार में कई स्वास्थ्य मंत्री हुए हैं. ऐसे में सिर्फ स्वास्थ्य मंत्री को दोष देना ठीक नहीं।पूरी जिम्मेवारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की है क्यों की  नीतीश कुमार की सरकार में मंत्रियों की कोई हैसियत नही है 

बिहार में मुख्य विपक्षी दल आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव अज्ञातवास में चले गये है और उनका कोई पता तक नहीं है वही उपेंद्र कुशवाहा कोई भी घटना हो उपेंद्र कुशवाहा मुख्यमंत्री नीतीश पर हमला करने से नहीं चुक रहे हैं. इससे पहले भी उपेन्द्र कुशवाहा मासूमों की मौत को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश पर हमला कर चुके हैं