बिहार: वियतनाम की उपराष्ट्रपति ने महाबोधि मंदिर में की पूजा-अर्चना
Advertisement

बिहार: वियतनाम की उपराष्ट्रपति ने महाबोधि मंदिर में की पूजा-अर्चना

उपराष्ट्रपति ने मंदिर पहुंचकर गर्भगृह में पूजा-अर्चना की. मुख्य पुजारी भन्ते चलिन्दा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजा-अर्चना करवाई. उपराष्ट्रपति ने महाबोधि मंदिर स्थित पवित्र महाबोधि वृक्ष के भी दर्शन किए.

उपराष्ट्रपति दांग थी नगोक थिन्ह बोधगया पहुंचीं. (तस्वीर साभार-आईएएनएस)

गया: वियतनाम की उपराष्ट्रपति दांग थी नगोक थिन्ह गुरुवार को बिहार के बोधगया पहुंचीं और 'ज्ञानस्थली' महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की. उनके आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वियतनाम की उपराष्ट्रपति दांग गुरुवार को विशेष विमान से गया हवाई अड्डा पहुंचीं, जहां से सड़क मार्ग से सीधे महाबोधि मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की.

जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने हवाई अड्डा पर उपराष्ट्रपति दांग का स्वागत किया. दांग कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर पहुंचीं. यहां बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति (बीटीएमसी) सचिव एन दोरजी और चलिन्दा भन्ते, दीनानाथ भन्ते के अलावा उनके सहयोगियों ने उपराष्ट्रपति का भव्य स्वागत किया.

उपराष्ट्रपति ने मंदिर पहुंचकर गर्भगृह में पूजा-अर्चना की. मुख्य पुजारी भन्ते चलिन्दा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजा-अर्चना करवाई. उपराष्ट्रपति ने महाबोधि मंदिर स्थित पवित्र महाबोधि वृक्ष के भी दर्शन किए और कुछ देर बैठकर ध्यान लगाया.

वियतनामी उपराष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. उपराष्ट्रपति 13 फरवरी तक भारत यात्रा पर हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)