गोपालगंज में बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने एआईएमआईएम नेता और गोपालगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अब्दुल सलाम को गोली मारकर हत्या कर दिया. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गयी. सोमवार की देर शाम नगर थाना क्षेत्र के तुरकाहा के पास बाइक सवार अपराधियों ने अब्दुल सलाम को गोली मारकर घायल कर दिया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. अब्दुल सलाम पहले मुखिया रह चुके हैं और 2022 में गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में एआईएमआईएम से चुनाव लड़ चुके हैं.