बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने अगुवानी पुल के गिरने के मामले में सफाई देते हुए कहा कि पुल का केवल निर्माणाधीन हिस्सा गिरा है, जो पहले से ही खराब था और उसे हटाया जा रहा था. उन्होंने पुल के डिजाइन में खामी होने की बात स्वीकारते हुए कहा कि इसी वजह से यह घटना हुई है. अशोक चौधरी ने स्पष्ट किया कि बिहार में पुल गिरने का गलत परसेप्शन बनाया जा रहा है, जबकि वास्तव में तकनीकी कारणों से यह हिस्सा गिरा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के शासन में सरकारी धन का सदुपयोग ही किया गया है.