शिक्षकों के समर्थन में भाजपा नेता, साथ शिक्षक और पत्रकारों की पिटाई पर नन्हे कलाकार रौनक रतन ने गीत गाया है. जिसमें उसने कहा है कि लाठी के बल पर सरकार चली. बिहार के राजनीतिक दशा को देखते हुए बाल कलाकार रौनक रतन का ये गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जो सरकार को आईना भी दिखा रहा है....