BPSC Exam News: प्रश्न पत्रों को लेकर डीएम पटना ने क्या कहा और क्या नहीं, ये हमें नहीं पता लेकिन क्वेश्चन पेपर की संख्या कम होने की बात गलत है. बीपीएससी के संयुक्त सचिव कुंदन कुमार ने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा, प्रश्नपत्र टीएस बैग में होते हैं. ये स्टील के बॉक्स होते हैं. उन्होंने कहा, अभ्यर्थियों की संख्या की तुलना में 6 फीसदी ज्यादा प्रश्नपत्र भेजे जाने का प्रावधान है और ऐसा ही किया गया था.