Assembly Election Results 2023: हालिया विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद भारतीय जनता पार्टी देश की आधी से अधिक आबादी पर राज करने वाली पार्टी बन गई है. भारतीय जनता पार्टी अपने बूते देश के 41 फीसदी आबादी पर राज करेगी तो अपने सहयोगियों के सहारे 51 फीसदी से अधिक आबादी पर उसका हुक्म चलने वाला है. दूसरी ओर, कांग्रेस की बात करें तो अपने बूते वह केवल 8.51 फीसदी जनसंख्या पर शासन करेगी तो सहयोगियों के साथ 19.84 फीसदी आबादी पर उसका राज रहेगा. हम जिस आबादी की बात कर रहे हैं, वह 2011 की जनगणना पर आधारित है, क्योंकि उसके बाद से देश में अधिकृत रूप से कोई जनगणना हुई ही नहीं है.