उत्तर प्रदेश में हुए एनकाउंटर मॉडल पर अब बिहार में भी सियासत गरमाने लगी है। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने इसे बिहार में लागू करने की मांग उठाई है, जबकि उन्हीं के साथी जदयू ने इसका विरोध किया है और कहा है की संविधान और कानून के दायरे में ही काम किया जायेगा। ऐसे में राजनैतिक गलियारों में चर्च शुरू हो गई है की बिहार एनडीए में फूट शुरू हो गई है. दरअसल बीजेपी विधायक हरीभूषण ठाकुर बछौल ने बिहार में बढ़ते अपराधों पर चिंता जताते हुए उत्तर प्रदेश की तर्ज पर एनकाउंटर की नीति अपनाने की बात कही। उनका मानना है कि अपराधियों को काबू में लाने का यही एकमात्र तरीका है। देखिये हरीभूषण ठाकुर बचौल ने क्या कहा.