Bettiah School: बिहार के बेतिया से शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलने वाली खबर है सामने आई है. जंहा स्कूली बच्चे पेड़ के निचे बैठ पढ़ने को मजबूर है. मामला नरकटियागंज के नौतनवा राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय की है. बताया जाता है कि वहां छात्र बगीचे में बैठकर पढ़ने को मजबूर है. जाड़ा, गर्मी, बरसात में ये बच्चे खुले आसमान में पढ़ने को मजबूर है. बता दे कि इस स्कूल 700 से अधिक छात्रों का नमांकन है. लेकिन स्कूल की हालत जर्जर है. देखें वीडियो.