Fire At Birsa Munda Bus Terminal: खादगढ़ा ओपी क्षेत्र के कांटा टोली स्थित बिरसा मुंडा बस टर्मिनल में खड़ी 5 बसें जलकर खाक हो गई. दरअसल दो अलग-अलग स्थानों पर खड़ी बस में आग लगी थी. एक तरफ जहां बसें खड़ी थी वहीं दूसरी तरफ दो बसों में आग लगी थी. मौके पर जब तक दमकल पहुंचती आग की लपटों ने अपने आसपास की बसों को जद में ले लिया. जिससे बस जलकर खाक हो चुकी है. स्थानीय बताते हैं कि इससे पहले भी यहां आग लगी थी और जरूरत है कि यहां अग्निशमन विभाग की गाड़ी और एंबुलेंस लगी रहे. लोगों की आशंका है कि सौहार्द बिगाड़ने के मनसे से यह घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि मौका रहते आग पर काबू पा लिया गया मौके पर पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है कि आखिर आग कैसे लगी.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.