27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक झारखंड एशियाई महिला चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने जा रहा है. राज्य सरकार और युवा खेल विभाग ने इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की है, जिसमें चीन, थाईलैंड, स्पेन, इंडोनेशिया समेत कई टीमें भाग ले रही हैं. चैंपियंस ट्रॉफी. उनके आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है, कई टीमें पहले ही रांची पहुंच चुकी हैं, वहीं आज सुबह चीनी टीम रांची पहुंची जहां बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. चीनी टीम के सभी खिलाड़ियों और क्रू मेंबर्स को झारक्राफ्ट का उपहार दिया गया. पुष्पवर्षा की गई और पुष्पवर्षा कर लोगों का स्वागत किया गया. इस दौरान वे झारखंड के मांदर की थाप पर थिरकते भी नजर आये. चीन टीम के कोच हाउंचोंग ने कहा कि रांची पहुंचने पर हुए भव्य स्वागत से वह अभिभूत हैं. मजबूत टीम के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारत और स्पेन जैसी टीमें खेल रही हैं लेकिन हम बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.