Madhubani fire News: मधुबनी के रहिका थाना क्षेत्र में बीएम कॉलेज के पास स्थित कबाड़ी दुकान में सोमवार को भीषण आग लग गई, जिससे करीब 30 लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई. बताया जा रहा है कि पास ही एक महिला ने कूड़े में अलाव जलाया था, जिससे आग दुकान तक फैल गई. दुकान में रखे ज्वलनशील सामानों ने आग को और भड़काया. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन स्थिति बेकाबू हो गई. फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां कई घंटे तक आग पर काबू पाने में जुटी रहीं. पुलिस प्रशासन ने भी आसपास के थानों से मदद मंगाई. कबाड़ी कर्मियों के अनुसार, आग से भारी नुकसान हुआ है. फिलहाल प्रशासन घटना की जांच में जुटा है.