Dhanteras 2024: 29 अक्टूबर यानी कि आज धनतेरस का पर्व मनाया जा रहा है. इस पर्व को मनाने का विशेष महत्व है. क्योंकि मान्यता है कि इसी दिन समुद्र मंथन के दौरान भगवान धन्वंतरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे. लिहाजा, धनतेरस का पर्व धन और स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है. इस दिन कुबेर और मां लक्ष्मी की पूजा करके धन की प्राप्ति की जाती है. इसके साथ ही भगवान धन्वंतरि की पूजा से स्वास्थ्य में सुधार होता है. इस दिन सोना, चांदी, नए बर्तन, और गाड़ियों की खरीदारी करने का विधान है. देखें वीडियो.