मुंगेर: श्रावणी मेला के दौरान सुल्तानगंज से जल भरकर बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक करने जा रहे हैं कई कांवड़िये. पटना जिला के कुमरार वार्ड संख्या 55 के मनीष कुमार, जो दोनों पैर और हाथ से विकलांग हैं. बाबा भोले पर आस्था और विश्वास के साथ बोल बम का जयकारा लगाते हुए देवघर के लिए प्रस्थान किया. मनीष कुमार दिल्ली में बैटरी रिक्शा चलाकर अपना जीवन यापन करते हैं. उन्होंने बताया कि मन में लगा कि बाबा भोले उन्हें बुला रहे हैं, इसलिए वे सुल्तानगंज से जल भरकर बाबा बैद्यनाथ के लिए रवाना हो गए हैं. इस अद्वितीय साहस और भक्ति से प्रभावित होकर मनीष के परिवारजन और अन्य कांवरिये भी उनके साथ हैं.